
पूर्व COO ने बताया, IPL में इस प्रकार आया था नीलामी का विचार
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग्स में से एक है।
लीग के मैच तो काफी रोमांचक होते ही हैं, लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही इसकी नीलामी क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचने का काम करती है।
पूर्व IPL चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसिर (COO) सुंदर रमन ने 22 Yarns शो पर गौरव कपूर के साथ बातचीत में बताया है कि पहले सीजन से पहले किस तरह नीलामी का विचार आया था।
बयान
हम सोच रहे थे कि किस तरह खिलाड़ियों को टीमों में लेकर आएंगे- रमन
रमन ने कहा कि वे लोग काफी सारी चीजें कर रहे थे और नीलामी का विचार शाम को चाय पीते समय आया था।
उन्होंने बताया, "हमने फ्रेंचाइजी बेंच दी थी, हमने सारे ग्राउंड्स कंफर्म कर लिए थे और अब हमें केवल एक चीज की चिंता थी कि हम अलग-अलग टीमों में खिलाड़ियों को किस तरह लेकर आएंगे। केवल एक ही चीज निश्चित थी और वह थी मार्की प्लेयर जो फ्रेंचाइजियों को दे दिए गए थे।"
नीलामी का आइडिया
एक फ्रेंचाइजी ने दिया नीलामी कराने का आइडिया- रमन
रमन ने आगे बताया कि सचिन तेंदुलकर को मुंबई, युवराज सिंह को पंजाब, वीरेन्द्र सहवाग को दिल्ली और सौरव गांगुली को कोलकाता ले चुकी थी, लेकिन धोनी के पास होम टीम नहीं थी।
उन्होंने आगे कहा, "हमारी बातचीत में एक चुनौती सामने आई कि हम फ्रेंचाइजियों को किस तरह खिलाड़ी लेने देंगे। किसी एक फ्रेंचाइजी ने कहा कि क्यों नहीं हम नीलामी का आयोजन कर लेते हैं।"
दो मिनट विचार करने के बाद रमन ने स्वीकृति दे दी थी।
2008 IPL की नीलामी
पहले सीजन की नीलामी में सबसे महंगे रहे थे धोनी
2008 में जब IPL के पहले सीजन की नीलामी हुई तो लोगों ने इसमें खूब दिलचस्पी ली क्योंकि भारत में खेल जगत में यह अनोखा प्रयोग था।
2007 टी-20 विश्वकप जिताने वाले भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा और वह पहले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
धोनी को 1.5 मिलियन डॉलर (तब के लगभग छह करोड़ रूपये) की रकम में खरीदा गया था।
नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी
युवराज सबसे महंगे और कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
2014 सीजन में युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा और वह लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
अगले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 16 करोड़ रूपये में खरीदा और एक बार फिर वह लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है।
IPL 2020 की नीलामी में पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रूपये में खरीदकर सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया है।