पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने अपने पड़ोसी को पीटा, बच्चे को भी दिया धक्का
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने जब से क्रिकेट को अलविदा कहा है वह खबरों से एकदम दूर हो गए हैं। हालांकि, भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी वह कम ही खबरों में आते थे और फिर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब प्रवीण कुमार को लेकर मेरठ से एक बड़ी खबर आई है। प्रवीण पर अपने पड़ोसी और उनके सात वर्षीय बच्चे से मारपीट करने का आरोप लगा है।
स्कूल बस से बच्चे को उतारने के कारण हुई मारपीट
पीड़ित दीपक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि वह दोपहर 03:00 बजे अपने बच्चे का इंतजार कर रहे थे। बस से बच्चे को उतारते समय रास्ता थोड़ा बंद हो गया और इसी दौरान प्रवीण अपनी कार से वहां पहुंचे। प्रवीण पर आरोप है कि उन्होंने पहले बस ड्राइवर और बाद में दीपक को गालियां दी। दीपक के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और फिर उनके बच्चे को भी धक्का दे दिया।
पीड़ित ने लगाया पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप
दीपक का कहना है कि पुलिस ने उनकी FIR लिखने से मना कर दिया और उन्हें उच्च अधिकारियों से मिलने को कहा क्योंकि मामला एक इंटरनेशनल क्रिकेटर से जुड़ा है। एसपी अखिलेश नारायण ने कहा, "दोनों लोग पड़ोसी हैं और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है और हम मांमले की जांच कर रहे हैं। हम इसमें उचित कार्यवाही करेंगे।"
2016 में मनोज प्रभाकर से भिड़ गए थे प्रवीण
2016 में यूपी रणजी टीम के कोच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज प्रभाकर थे। इस दौरान टीम में प्रवीण कुमार के साथ सुरेश रैना भी खेल रहे थे और इन दोनों खिलाड़ियों की कोच से लड़ाई हुई थी। प्रवीण और रैना कोच को बिना बताए होटल से बाहर गए थे और काफी देर से आए थे। हाथापाई तक बात पहुंच जाने के बाद प्रवीण को अनफिट दिखाकर चार मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।
स्विंग गेंदबाजी से प्रवीण ने किया था प्रभावित
प्रवीण का मुख्य हथियार उनकी स्विंग थी और कम गति के बावजूद उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचाया था। नवंबर 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले प्रवीण ने 68 वनडे में 77 विकेट लिए। 2008 से 2012 के बीच 10 टी-20 मैचों में उन्होंने आठ विकेट अपने नाम किए। 2012 के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाने वाले 33 वर्षीय प्रवीण ने अक्टूबर 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।