सुरेश रैना ने बताया कैसे धोनी को हल्के में लेना पूर्व क्रिकेटर को पड़ा था भारी
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर सुरेश रैना ने एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है। रैना ने दलीप ट्रॉफी से जुड़ा किस्सा शेयर किया है जिसमें ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने धोनी को हल्के में लेने की भूल की थी। रैना ने बताया, "ज्ञानेंद्र भाई ने माही को देखकर बोला कि ये हमें अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब मैच में माही ने छक्के लगाने शुरू किए तो ज्ञानेंद्र भाई मुंह छिपाते फिर रहे थे।"
काफी गहरी है रैना और धोनी की दोस्ती
रैना और धोनी ने काफी ज्यादा क्रिकेट साथ में खेला है। दोनों का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी लगभग साथ में ही हुआ है। धोनी ने रैना से 1 साल पहले अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उनसे 1 साल बाद अपना आखिरी मुकाबला खेला था। हालांकि, दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास साथ में ही लिया था। रैना अब भारत की हर प्रकार की क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।