Page Loader
सौरव गांगुली की कार दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार, जानिए कैसा है हाल
पश्चिम बंगाल में सौरव गांगुली की कार हादसे का शिकार

सौरव गांगुली की कार दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार, जानिए कैसा है हाल

लेखन गजेंद्र
संपादन आदर्श कुमार
Feb 21, 2025
09:08 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। गांगुली अपने काफिले के साथ पश्चिम बंगाल के वर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर दंतनपुर के पास उनकी कार काफिले की गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में सौरव गांगुली और उनके साथ के लोगों को कोई चोट नहीं आई है। गांगुली 10 मिनट इंतजार करने के बाद वर्धमान के लिए रवाना हो गए।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

गुरुवार को जब भारतीय क्रिकेट प्रशंसक चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के जीतने का जश्न मना रहे थे, तभी यह चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि दंतनपुर के पास एक ट्रक गांगुली के काफिले के सामने अचानक आ गया, जिससे सबसे आगे चल रही गाड़ी को ब्रेक लगाना पड़ा। अचानक ब्रेक लगाने से पीछे की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। काफिले में शामिल 2 कारों को नुकसान पहुंचा है।

wpl

WPL का हिस्सा हैं गांगुली 

गांगुली अभी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े हुए हैं। DC के मैच के दौरान वह टीम के साथ होते हैं। DC अपना अगला मुकाबला 22 फरवरी को यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ खेलेगी। गांगुली जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स क्रिकेट के निदेशक हैं। गांगुली इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की थी।