यूएस ओपन: जारी हुआ मुख्य दौर का ड्रॉ, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
2021 यूएस ओपन का ड्रॉ गुरुवार को जारी किया गया। लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने की उम्मीद कर रहे विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सामना क्वालीफायर से होगा। स्टेफानोस सित्सीपास और एंडी मरे अपने करियर में पहली बार आपस में भिड़ेंगे। महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी का सामना 2010 यूएस ओपन की उपविजेता वेरा ज्वोनारेवा से होगा। आइए जानते हैं ड्रॉ से जुड़ी अहम बातें।
कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगे जोकोविच
क्वालीफायर खेलने के बाद जोकोविच का सामना तीसरे राउंड में केई निशिकोरी से हो सकता है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त मैटियो बरेट्टिनी से हो सकता है। इस दोनों की भिड़ंत हाल ही में विंबलडन फाइनल में हुई थी। इस साल जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंलबडन जीत चुके हैं। वह रॉड लेवर (1969) के बाद कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।
पहले राउंड में सैम क्वेरी से भिड़ेंगे ज्वेरेव
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। ओपनिंग राउंड में उनका सामना 2017 यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल तक जाने वाले सैम क्वेरी से होगा। गौरतलब है कि ज्वेरेव के क्वार्टर में क्वेरी नौ में से एक अमेरिकी खिलाड़ी हैं। हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले ज्वेरेव सेमीफाइनल में जोकोविच से भी भिड़ सकते हैं। जर्मन खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जोकोविच को हराया था।
सित्सीपास बनाम मरे: रोमांचक होगा पहले राउंड का मुकाबला
तीसरी वरीयता प्राप्त सित्सीपास और तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे पहले राउंड के मुकाबले में भिड़ेंगे। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। सित्सीपास ने सीजन में सबसे अधिक 48 जीत के साथ यूएस ओपन में एंट्री ली है। दूसरी ओर चोट के कारण मरे के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि, फरवरी से ही उन्होंने पहले राउंड में कोई मैच नहीं गंवाया है।
2021 यूएस ओपन का ड्रॉ
महिला सिंगल्स में पहले राउंड के अहम मुकाबले
महिला वर्ग में पहली वरीयता प्राप्त बार्टी का सामना पहले राउंड में वेरा ज्वोनारेवा से होगा। वर्तमान चैंपियन नेओमी ओसाका का सामना पूर्व यूएस ओपन जूनियर चैंपियन मैरी बूजकोवा से होगा। अरिना साबालेंका अपने कैंपेन की शुरुआत सर्बिया की निना स्टोनाविच के खिलाफ करेंगी। 2017 यूएस ओपन फाइनलिस्ट मैडिसन की और स्लोएन स्टीफेंस पहले राउंड में हाई-वोल्टेज मुकाबले में भिड़ेंगी। बार्टी और ओसाका को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इस खबर को शेयर करें