इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज़ से पहले जानें सीरीज़ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण बात
बॉयो-सेक्योर वातावरण में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने वाली हैं और इसे साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हो जाएगी। पहला टेस्ट आठ जुलाई से साउथहैम्पटन में खेला जाएगा तो वहीं बाकी के दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। विंडीज टीम आइसोलेशन पूरा करके आपस में ही अभ्यास मैच खेली तो वहीं इंग्लैंड भी अभी आपसी मैच खेल रहा है। जानिए सीरीज़ से जुड़ी हर अहम बात।
ड्रॉ रहा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आपसी अभ्यास मैच
जोस बटलर और बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश खिलाड़ियों की दो टीमें बनाई गई थीं। टीम बटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 287/5 के स्कोर पर घोषित की थी। स्टोक्स की टीम पहली पारी में 233 के स्कोर पर सिमट गई और फिर बटलर की टीम ने दूसरी पारी 200/6 के स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में स्टोक्स की टीम ने 157/4 का स्कोर बनाया था और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पहले दिन बीमार हुए कुर्रन की कोरोनो रिपोर्ट आई निगेटिव
ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने मैच के पहले दिन 15 रन बनाए थे, लेकिन रात में उन्होंने बीमारी और दस्त होने की बात बताई। इसके बाद उन्होंने अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया और खुद को अपने कमरे में आइसोलेट भी कर लिया था। हालांकि, कुर्रन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें ट्रेनिंग की अनुमति दे दी गई है। बटलर के आइसोलेशन के समय ही ECB ने कहा था कि उन पर निगाह रखी जा रही है।
ICC की गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं खिलाड़ी
ICC की नई गाइडलाइन के हिसाब से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने कई नए चीजों को अपनाया है। विकेट मिलने पर खिलाड़ी कोहनी लड़कार जश्न मना रहे हैं तो वहीं मैच के समय कई बार हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए गेंदबाजों ने गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया है।
टेस्ट टीम में प्रमोट हुए गैब्रिएल
आपसी खिलाड़ियों के साथ खेले गए दो अभ्यास मैचों में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वह लंबे समय से एंकल की चोट से उबर रहे थे और उन्हें प्रारंभिक रूप से रिजर्व सेक्शन में रखा गया था। प्रमोशन हासिल करने से पहले उन्होंने अभ्यास मैचों में आठ विकेट हासिल किए थे।
इंग्लैंड टूर के लिए वेस्टइंडीज टीम
इंग्लैंड टूर के लिए वेस्टइंडीज टीम: जर्मेन ब्लैकवुड, न्क्रूमाह बोन्नर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार्ह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, चेमार होल्डर, जेसन होल्डर (कप्तान), शे होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच और शैनन गैब्रिएल।
'Black Lives Matter' लोगो के साथ खेलेंगे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में घोषणा की थी कि पूरे सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी जर्सी पर 'Black Lives Matter' का लोगो लगाए रहेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी रंगभेद के विरोध में अपनी जर्सी पर उसी लोगो के साथ खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लोगो को प्रीमियर लीग क्लब वटफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डीनी की पार्टनर अलिशा होसान्नाह ने बनाया है।
तीसरा टेस्ट होगा 'The Ruth Strauss Foundation Test
ECB ने यह भी घोषणा की है कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट 'The Ruth Strauss Foundation Test' के नाम से जाना जाएगा और इसे कैंसर से मरने वाले पैरेंट के सपोर्ट के लिए किया जा रहा है। आपको बता दें कि खिलाड़ी Ruth Strauss Foundation की स्पेशल ब्रांडेड टेस्ट शर्ट पहनेंगे और दूसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले लाल टोपी थमाई जाएगी।