बार्सिलोना ने दी मैड्रिड को शर्मनाक हार, जानें वीकेंड पर फुटबॉल जगत में क्या-क्या हुआ
इस वीकेंड फुटबॉल जगत का सबसे बड़ा मुकाबला एल-क्लासिको खेला गया जिसमें एक बार फिर बार्सिलोना का ही दबदबा कायम रहा। इसके अलावा प्रीमियर लीग में भी मर्सीसाइड डर्बी और नॉर्थ लंदन डर्बी खेली गई जिसके परिणाम काफी शानदार रहे। मैनचेस्टर यूनाइटेड के जीतने का सिलसिला लगातार जारी है तो वहीं लिवरपूल का फॉर्म धीरे-धीरे खराब होता दिख रहा है। जानें, इस वीकेंड फुटबॉल जगत की टॉप टीमों का पूरा लेखा-जोखा।
बार्सिलोना ने दी मैड्रिड को शर्मनाक हार
शनिवार की रात खेले गए एल-क्लासिको में बार्सिलोना ने इवान रैकिटिच के गोल की बदौलत रियल मैड्रिड को 1-0 से हराया। अपने घर में चार दिन के भीतर रियल मैड्रिड को लगातार दूसरी बार क्लासिको मुकाबला गंवाना पड़ा है। 1930 के बाद पहली बार बार्सिलोना क्लासिको मुकाबले में जीत के मामले में मैड्रिड से आगे निकली है। ला-लीगा के इतिहास में मैड्रिड के घर में उन्हें लगातार चार मुकाबले हराने वाली बार्सिलोना पहली टीम बन गई है।
यूनाइटेड ने दर्ज की धमाकेदार जीत
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथहैम्पटन के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। यूनाइटेड ने एक समय 2-1 से बढ़त ले ली थी, लेकिन 75वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। हालांकि, यूनाइटेड ने हार नहीं मानी और लगातार अंतिम समय तक मुकाबले में खुद को बनाए रखने की कोशिश की। 88वें मिनट में रोमेलू लुकाकू ने मैच में अपना दूसरा गोल दागकर यूनाइटेड को पूरे तीन अंक दिला दिए।
ड्रॉ रही नॉर्थ लंदन डर्बी
आर्सनल और टॉटेन्हम के बीच खेली गई नॉर्थ लंदन डर्बी 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई, लेकिन मुकाबला उम्मीद के मुताबिक जोरदार रहा। आरोन रामसे ने 16वें मिनट में ही शानदार गोल दागकर आर्सनल को मुकाबले में बढ़त दिला दी जो 73वें मिनट तक कायम भी रही। 74वें मिनट में टॉटेन्हम को पेनल्टी मिली, जिस पर हैरी केन ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। मुकाबले के अतिरिक्त समय में आर्सनल के लुकास टोरिया को रेड कार्ड भी दिखाया गया।
लिवरपूल नें गंवाया पहला स्थान
प्रीमियर लीग अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज रही लिवरपूल ने मर्सीसाइड डर्बी में एवर्टन के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के साथ ही लिवरपूल ने अहम दो अंक गंवाए और इसके साथ ही उन्हें अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ा। मैनचेस्टर सिटी ने अपना मुकाबला जीतकर एक बार फिर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है और लिवरपूल पर एक अंक की बढ़त भी बना ली है।