Page Loader
गेंद से छेड़छाड़ मामला: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन के बैन होने पर स्मिथ ने रखी राय

गेंद से छेड़छाड़ मामला: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरन के बैन होने पर स्मिथ ने रखी राय

लेखन Neeraj Pandey
Nov 19, 2019
05:51 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। पूरन पर चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया गया। भले ही तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट पूरन के इस कार्य के लिए उनको और कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं तो वहीं इसी मामले में एक साल का बैन झेल चुके स्टीव स्मिथ की राय जुदा है।

मामला

ICC ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए पूरन पर लगाया बैन

पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पूरन को गेंद को अपने ट्राउजर में रगड़ते देखा गया था। इसी दौरान देखा गया कि बीच-बीच में वह गेंद को सीम को अपने नाखून और अंगूठे से कुरेद भी रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ICC ने संज्ञान लेते हुए उन्हें चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया। पूरन ने अपनी हरकत के लिए मांफी मांगी थी।

तुलना

स्मिथ से हो रही है पूरन की तुलना

पूरन के इस कृत्य की तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से की जा रही है जो एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केेप टाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ में संलिप्त पाए गए थे। भले ही लोग पूरन को और कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसी केस में एक साल का बैन झेल चुके स्मिथ का कहना है कि हर क्रिकेट बोर्ड की अपनी पॉलिशी है।

बयान

मेरे साथ कड़ा व्यवहार नहीं था- स्मिथ

स्मिथ ने कहा, "मैं अपने लिए इसे कड़ा नहीं मानता। यह एक साल पहले की बात है। मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं और फिलहाल अपने वर्तमान पर ध्यान लगा रहा हूं।"

बयान

अपनी गल्तियों से सीख लेंगे पूरन- स्मिथ

स्मिथ ने यह भी बताया कि फिलहाल पूरन के बारे में सोचना कैसा लग रहा है और उन्होंने युवा बल्लेबाज की सराहना भी की है। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने कहा, "मैं निकोलस को जानता हूं। मैंने उनके साथ थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है और वह काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिसका भविष्य काफी उज्जवल है। मुझे लगता है कि वह अपनी गल्तियों से सीख लेंगे और इसे पीछे छोड़कर वापसी करेंगे।"

प्रदर्शन

पूरन के लिए अच्छी रही थी वनडे सीरीज़

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पूरन का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने तीन मैचों में 96 रन बनाए थे। पूरन ने दूसरे वनडे में 67 रनों की धुंधाधार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को विजयी स्कोर बनाने में मदद की थी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में वह हिस्सा नहीं ले सके और अफगानिस्तान ने वह सीरीज़ 2-1 के अंतर से अपने नाम की थी।