Page Loader
कैच लेने से पहले ही ड्वेन ब्रावो ने किया चिकन डांस, देखें वीडियो

कैच लेने से पहले ही ड्वेन ब्रावो ने किया चिकन डांस, देखें वीडियो

Dec 03, 2018
07:27 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज़ के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एंटरटेनर भी हैं। वैसे ब्रावो क्रिकेट को बड़ी गंभीरता से खेलते हैं, लेकिन वह समय-समय पर दर्शकों का मनोरंजन भी करते रहते हैं। विकेट लेने के बाद चैंपियन गाने पर उनका सेलिब्रेशन भला कौन भूल सकता है। लेकिन अब ब्रावो लेकर आएं हैं चिकन डांस। दरअसल टी-10 लीग में क्वालीफायर मैच में ब्रावो ने कैच लेने से पहले चिकन डांस किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखे ब्रावो का चिकन डांस

टी-10 लीग

टी-10 लीग में मराठा एंबीयंस के लिए खेले थे ड्वेन ब्रावो

आपको बता दें कि टी-10 लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं, इसकी शुरूआत पिछले साल (2017) में हुई थी। इस बार भी इस लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया और नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम ने इस बार टी-10 लीग का खिताब अपने नाम किया। ड्वेन ब्रावो इस लीग में मराठा एंबीयंस की ओर से खेले, लेकिन उनकी टीम क्वालीफायर मैच में ही बाहर हो गई। क्वालीफायर मैच में ही ब्रावो ने विकेट लेने के बाद चिकन डांस किया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

इसी साल ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा है अलविदा

इसी साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नहीं चुने जाने के बाद ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दरअसल ड्वेन ब्रावो को विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड लंबे समय से नज़रअंदाज़ कर रहा था, जिसके कारण उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि ड्वेन ब्रावो दुनियाभर में फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल रहे हैं। 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं।

करियर

ब्रावो के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

दुनियाभर में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज़ के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। विंडीज के लिए साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में ब्रावो ने 164 मैचों में 2,968 रन और 199 विकेट, वहीं टी-20 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट अपने नाम किए हैं।