
इयोन मोर्गन ने विश्व कप जीतने के बावजूद नियमों पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया कि 2019 विश्व कप के समाप्त होने के तरीके से वह परेशान हैं।
बता दें कि 2019 विश्व कप का फाइनल मुकाबला पहले टाई हुआ था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया था, लेकिन सुपर ओवर के टाई होने के बाद ज़्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया था।
जानिए पूरी खबर।
बातचीत
इयोन मोर्गेन ने नियमों पर उठाए सवाल
मीडिया से बातचीत में मोर्गेन ने कहा, "मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था।"
आगे मोर्गेन ने कहा, "मैं नहीं समझता कि मैच में ऐसा एक पल था, जिससे आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी। दोनों टीमों के बीच मुकबला बराबर का था।"
बता दें कि विश्व कप के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड खिताब जीता है।
बातचीत
मैं नहीं बता सकता कि मैच कहां मैच जीता या हारा गया- मोर्गेन
मोर्गन ने कहा, "मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ। लेकिन मैं ऊंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि मैच कहां मैच जीता या हारा गया। मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है। जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता।"
मोर्गन ने आगे कहा, "मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हां हम जीत के हकदार हैं। मैच बहुत रोमांचक रहा।"
सवाल
बड़े खिलाड़ियों ने उठाए हैं ICC के नियम सवाल
हाल ही में फाइनल मुकाबले पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि विजेता का चुनाव बाउंड्री के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। दोनों टीमों की बाउंड्री गिनने की बजाय एक और सुपर ओवर कराया जाना चाहिए था।
वहीं फाइनल मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी इस नियम को शर्मनाक बताया था।
इंग्लैंड के माइकल वॉन और न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस ने भी इस नियम पर सवाल उठाए थे।