अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं मोर्गन, बटलर हो सकते हैं अगले कप्तान- रिपोर्ट
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। द गार्जियन के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे मोर्गन इसी हफ्ते क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और उनकी जगह पर जोस बटलर को वनडे और टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। खराब फॉर्म के अलावा मोर्गन फिटनेस की समस्या से भी जूझ रहे हैं। आइए, आगे पढ़ते हैं विस्तृत खबर।
हालिया सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे मोर्गन
वह हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीरीज के शुरुआत दो मैच में मोर्गन बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जबकि तीसरे वनडे में ग्रोइन इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे। वह वनडे और टी-20 क्रिकेट की अपनी पिछली 28 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। बता दें खराब फॉर्म के कारण उन्हें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीददार नहीं मिला था।
पहले ही संन्यास के संकेत दे चुके हैं मोर्गन
मोर्गन ने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले स्काई स्पोर्ट्स से कहा था, "अगर मुझे नहीं लगता कि मैं काफी अच्छा हूं या मुझे नहीं लगता कि मैं टीम में योगदान दे पा रहा हूं, तो मैं संन्यास ले लूंगा।" बता दें उन्हें 35 वर्षीय मोर्गन को खराब फॉर्म के बीच भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के नए कोच मैथ्यू मॉट और पुरुष क्रिकेट के निदेशक रॉब की का पर्याप्त समर्थन मिला है।
ऐसा रहा है मोर्गन का अंतरराष्ट्रीय करियर
मोर्गन ने 248 वनडे मैचों में 39.29 की औसत से 7,701 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मोर्गन ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 28.58 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इनके अलावा मोर्गन 16 टेस्ट भी खेल चुके हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 700 रन बना चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में खेला गया वनडे विश्व कप जीता था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लिश टीम का यह पहला विश्व खिताब था। इसके अलावा वह 2010 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
बटलर बन सकते हैं अगले इंग्लिश कप्तान
अगर मोर्गन संन्यास ले लेते हैं तो निश्चित तौर पर जोस बटलर कप्तानी के प्रबल दावेदार होंगे। वह 2015 से उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें बटलर ने मुख्य कप्तान की गैर मौजूदगी में अब तक नौ वनडे में कप्तानी की है, जिसमें से छह में उनकी टीम को जीत मिली है। इसके अलावा बटलर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है। बटलर के अलावा मोईन अली भी दावेदार होंगे।