वेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ समेत पूरे कोचिंग स्टाफ को दिया जाएगा आराम
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूरे कोचिंग स्टाफ को वेस्टइंडीज के दौरे के बाद आराम दिया जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड दौरे पर टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। भारत का दौरा वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरा 13 अगस्त को खत्म होने वाला है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 18 अगस्त से खेली जानी है। इस सीरीज में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच भी करेंगे आराम
द्रविड़ के साथ आराम पाने वाले अन्य लोगों में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सितांशु कोटक और हृषिकेश कानिटकर राठौड़ की भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी कोच का चयन ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले के बीच किया जाएगा। आयरलैंड में 3 टी-20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में खेले जाएंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम के कप्तान
हार्दिक पांड्या एक बार फिर टी-20 टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने पिछले साल के टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का एक भी मैच भारत के लिए नहीं खेला है। आयरलैंड सीरीज के लिए नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम का चुनाव करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
बुमराह की हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह आयरलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट का हवाला देकर मैदान से दूर हैं। बुमराह ने सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा और अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए सुखद खबर है।
आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अभी हाल ही में एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है और रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है। अगले साल टी-20 विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में आयरलैंड दौरे पर भी युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं।