श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम घोषित, इस नए बल्लेबाज को मिला मौका
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में जॉर्डन कॉक्स के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी को शामिल किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली चोट के कारण इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। आइए इंग्लैंड की टेस्ट टीम पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे क्रॉली
क्रॉली हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। वह एजबेस्टन टेस्ट में स्लिप में कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते वह आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डैन लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। लॉरेंस बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
तेज गेंदबाज ओली स्टोन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंनेआखिरी बार जून 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेला था। डिलन पेनिंगटन द हंड्रेड के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
ऐसा रहा है कॉक्स का प्रथम श्रेणी करियर
पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुने गए कॉक्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 51 मैचों की 82 पारियों में 39.46 की औसत के साथ 3,039 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 7 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 238* रन रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में एसेक्स की ओर से खेलते हैं।
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 21 अगस्त को मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट केनिंग्टन ओवल में 6 सितंबर से खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के अंतर्गत खेली जाएगी। बता दें कि WTC की मौजूदा तालिका में श्रीलंका चौथे और इंग्लैंड छठे स्थान पर है।