IPL 2021: पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी- कोच सिल्वरवुड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पूरा शेड्यूल घोषित होने के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता भी अब साफ हो चुकी है। इंग्लिश टीम के हेडकोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि IPL में हिस्सा लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। जून की शुरुआत में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी कारण इंग्लिश खिलाड़ियों के पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहने को लेकर सवाल उठ रहे थे।
पूरे IPL के लिए उपलब्ध होंगे खिलाड़ी- सिल्वरवुड
क्रिकबज के मुताबिक सिल्वरवुड ने कहा कि फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन के बारे में सोचा नहीं गया है, लेकिन उनके हिसाब से देश के लिए खेलना सर्वोच्च होता है। उन्होंने आगे कहा, "कुछ भी बदल पाना काफी कठिन है तो खिलाड़ी पूरे IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम टेस्ट सीरीज के बारे में सोचेंगे और उस तरह की तैयारी करने की कोशिश करेंगे जिसकी हमें सीरीज में जरूरत पड़ेगी।"
फाइनल में गई राजस्थान तो होगी ECB को समस्या
इंग्लैंड के तमाम खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL टीमों के भी प्रमुख खिलाड़ी हैं। यदि राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में जाती है तो इंग्लैंड को बड़ी परेशानी होगी। टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर तीनों इसी टीम के लिए खेलते हैं। यदि प्रमुख इंग्लिश खिलाड़ियों वाली टीमें फाइनल में नहीं गई तो ECB का काम आसान हो जाएगा।
28 या 30 मई तक वापस पहुंचे खिलाड़ी तो बनेगा ECB का काम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 जून से शुरु हो रहे पहले टेस्ट से पहले ECB चाहेगी कि खिलाड़ी कम से कम तीन दिन लाल गेंद से प्रैक्टिस करें। ऐसे में उन्हें 30 मई तक हर हाल में खिलाड़ियों को वापस लाना होगा। भारत की लंबी यात्रा करके इंग्लैंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो दिन घर पर आराम करने की भी जरूरत होगी तो ऐसे में यदि खिलाड़ी 28 मई तक इंग्लैंड पहुंच जाएंगे तो यह सबसे अच्छा रहेगा।
09 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा IPL 2021
IPL 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले के साथ चेन्नई में होगी। लीग के 14वें सीजन का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मुंबई भी शामिल है। हाल ही में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सीजन का प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।