टी-20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली टूर्नामेंट से बाहर, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं।
टॉपली की जगह टायमल मिल्स को इंग्लिश दल में शामिल किया गया है, जो रिजर्व दल का हिस्सा थे।
टॉपली अपने बाएं टखने में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुए हैं। ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले अभ्यास करते हुए उन्हें चोट लगी थी।
आइये जानते हैं टॉपली और मिल्स से जुड़ी अधिक जानकारी।
चोट
स्कैन कराने पर सामने आई चोट
टॉपली को अभ्यास के दौरान काफी दर्द हो रहा था। इसके बाद उन्हें चैकअप के लिए डॉक्टर्स के पास ले जाया गया, स्कैन कराने पर उनकी चोट का पता चला।
इस तेज गेंदबाज को पहले भी कई चोटों से गुजरना पड़ा है।
वे इस साल सबसे छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजो में से एक रहे हैं।
इस साल उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
टी-20 में ऐसे हैं टॉपली के आंकड़े
28 साल के टॉपली ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 22 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.50 की औसत और 8.30 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 131 मैचों में सिर्फ 22.01 की औसत और 8.22 की इकॉनमी से 168 अपने नाम किए हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
टायमल मिल्स
टॉपली की भरपाई करेंगे मिल्स
मिल्स ने इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में टॉपली की जगह ली है।
इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 172 मैचों में 24.03 की औसत से 198 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के लिए मिल्स ने 13 मैचों में 31.16 के औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.37 है।
इस बीच, लंकाशायर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड इंग्लिश दल में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल होंगे।
जानकारी
2010 में विजेता रह चुका है इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम आगामी टी-20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी।
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है।
इंग्लैंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के संस्करण में आया था, जब टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी।
साल 2016 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।