अपनी टीम को खेलता देखने के लिए 10 महीनों से श्रीलंका में रुका था इंग्लिश फैन
लंदन के रहने वाले एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम फैन ने अपनी टीम के प्रति प्यार की बात को बेहद अनोखे अंदाज में दिखाया है। दरअसल रॉब लेविस नाम के इस फैन ने अपनी टीम को श्रीलंका में खेलते देखने के लिए 10 महीने श्रीलंका में ही गुजार दिए। यह फैन 10 महीनों से इंतजार कर रहा था कि कब इंग्लिश टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी और उसका ख्वाब पूरा होगा।
कोरोना के कारण लौटी थी इंग्लिश टीम, लेविस वहीं डटे रहे
इंग्लिश टीम पिछले साल मार्च में श्रीलंका दौरे पर आई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण दौरा बीच में ही रद्द हो गया था। लेविस भी उसी समय इंग्लैंड को खेलता देखने के लिए श्रीलंका पहुंचे थे। भले ही इंग्लिश टीम वापस चली गई, लेकिन लेविस ने श्रीलंका में ही रुककर अपनी टीम के दोबारा आने तक इंतजार करने का निर्णय लिया था। 10 महीनों बाद अब वह इंतजार खत्म हुआ है।
लगा था कि एक महीने ही रहेगा कोरोना वायरस- लेविस
लेविस ने The Times को बताया कि वह श्रीलंका में इतने दिनों तक प्रार्थना और अटूट श्रद्धा के बल पर रुके थे। उन्होंने आगे कहा, "मैंने सोचा था कि यह कोरोना वायरस का मामला एक महीने तक चलेगा। मैं उस एक महीने तक रुकुंगा और फिर देखूंगा कि क्या होता है। हालांकि, यह लगातार बढ़ता ही गया और ऐसा कोई मौका नहीं आया जब मैं वापस घर जाने के बारे में सोचता।"
रूट ने किया था लेविस का अभिवादन
लेविस को मैदान में जाने की अनुमति नहीं मिली है और वह मैदान के सामने के गाले फोर्ट से मैच का लुत्फ ले रहे हैं। मैच के तीसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद जो रूट ने लेविस की तरफ बल्ला भी उठाया था। लेविस लगातार फोर्ट पर मौजूद हैं और वह बैनर भी लगा रहे हैं। ट्विटर पर वह लगातार अपने बैनर्स की फोटो भी शेयर कर रहे हैं।
रूट द्वारा लेविस का अभिवादन करने का वीडियो
पहले टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में है इंग्लैंड
पहली पारी में श्रीलंका केवल 135 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 228 रनों की शानदार पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 18 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और उसके तीन विकेट शेष हैं। एंजेलो मैथ्यूज (52*) और वनिंदु हसरंगा (4*) क्रीज पर मौजूद हैं।