महिलाओं के टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 इस बार 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस संस्करण में हीथर नाइट की कप्तानी में अपनी चुनौती पेश करेगी। पिछले संस्करण में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली इंग्लिश टीम अपने दूसरे खिताब की तलाश में होगी। आइए इंग्लैंड की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
5 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम को ग्रुप-B में रखा गया है। इंग्लिश टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। अपने ग्रुप के आखिरी 2 मुकाबलों में इंग्लिश टीम 13 और 15 अक्टूबर को क्रमशः स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इंग्लैंड अपने शुरुआती 3 मैच शारजाह में और आखिरी मैच दुबई में खेलेगी।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
विकेटकीपर बल्लेबाज बेस हीथ और ऑलराउंडर फ्रेया केम्प को पहली बार टी-20 विश्व कप टीम में चुना गया है। इनके अलावा डेनियल गिब्सन को भी टीम में शामिल किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका में पिछले संस्करण के लिए रिजर्व खिलाड़ी थीं। इंग्लैंड की टीम: हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माया बाउचियर, लिंसी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डैनी गिब्सन और बेस हीथ।
इंग्लैंड ने 2009 में जीता था खिताब
इंग्लैंड ने अब तक सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है और सिर्फ एक बार खिताब जीता है। 2009 में इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।
इंग्लैंड से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
टी-20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड से सर्वाधिक रन चार्लोट एडवर्ड्स ने बनाए हैं। पूर्व दिग्गज ने 24 मैचों की 24 पारियों में 36.57 की औसत के साथ 768 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। नैट साइवर-ब्रंट ने 25 मैच की 24 पारियों में 35.05 की औसत के साथ 631 रन बनाए हैं। सराह टेलर ने 24 मैच में 28.47 की औसत से 541 रन अपने नाम किए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट आन्या श्रुबसोल ने लिए हैं। उन्होंने 27 मैचों में 12.48 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 41 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की दिग्गज स्पिनर एक्लेस्टोन ने 14 मैचों में 9.87 की औसत और 4.33 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए हैं। नैट साइवर-ब्रंट ने 15.52 की औसत के साथ 23 विकेट अपने नाम किए हैं।