Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, महिला वनडे: दूसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड को जिताने के बाद जश्न मनाती डंक्ले और ब्रंट

इंग्लैंड बनाम भारत, महिला वनडे: दूसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2021
08:48 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मिताली राज (59) की बदौलत 221 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने सोफिया डंक्ले (73*) की शानदार पारी की बदौलत 47.3 ओवर्स में मुकाबला जीत लिया।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला

भारत को शफाली वर्मा (44) और स्मृति मंधाना (22) ने 56 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम का स्कोर अचानक 77/3 हो गया। इसके बाद मिताली और हरमनप्रीत कौर के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से भारत बड़ा स्कोर नहीं बना सका। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर भी 92/4 था, लेकिन डंक्ले (73*) और कैथरीन ब्रंट (33*) ने उन्हें जीत दिलाई।

मिताली राज

मिताली ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

216वां वनडे खेल रही मिताली ने 92 गेंदों में 59 रन बनाए जिसमें छह चौके शामिल थे। उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरा और करियर का 57वां अर्धशतक लगाया। वनडे में मिताली 51.26 की औसत के साथ 7,229 रन बना चुकी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 48.22 की औसत से 1,929 रन बना दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह मिताली का 19वां अर्धशतक था। उन्होंने इंग्लैंड में अपने 900 रन भी पूरे कर लिए हैं।

केट क्रॉस

क्रॉस ने की धारदार गेंदबाजी

केट क्रॉस ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 34 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वह वनडे में इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

सोफिया डंक्ले

डेब्यू वनडे पारी में डंक्ले ने लगाया अर्धशतक

22 साल की डंक्ले ने भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अपने डेब्यू वनडे पारी में उन्होंने मैच जिताने वाली पारी खेली। 133 के स्कोर पर पांच विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने छठे विकेट के लिए ब्रंट के साथ 92 रनों की साझेदारी की थी। डंक्ले की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल था।