
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में भारत को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हो गई। बारिश के कारण मुकाबला 29-29 ओवर का किया गया। मेहमान टीम ने 143/8 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की पारी 18.4 ओवर में 102/1 पर थी, तभी फिर बारिश आई और लक्ष्य घटाकर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया।
रिपोर्ट
ऐसे मिली इंग्लैंड को जीत
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 30 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट झटके। लिन्सी स्मिथ ने 2 सफलता हासिल की। जवाब में इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट (34) और एमी जोन्स (46) की पारियों की बदौलत आसान जीत मिल गई।
उपलब्धि
मंधाना ने हासिल की ये उपलब्धि
मंधाना ने अपनी 42 की पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। सलामी बल्लेबाज ने घर से बाहर 2,000 रन पूरे किए। दूसरे मुकाबले में छठा रन बनाते ही उन्होंने ये कारनामा किया। मंधाना ने घर से बाहर अब तक 42 मुकाबले खेले हैं और 2,035 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उनकी औसत 52.17 की रही है। उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। तटस्थ स्थानों पर उनके बल्ले से 15 मैच में 550 रन निकले हैं।
गेंदबाजी
एक्लेस्टोन ने की घातक गेंदबाजी
एक्लेस्टोन ने 10वें ओवर में हरलीन देओल को पवेलियन भेजा। इसके बाद 12वें ओवर में उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर जो 24 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहीं थी, उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वह यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ऋचा घोष को भी सिर्फ 2 रन बनाने के बाद आउट किया। उनकी धारदार गेंदबाजी से भारत की पारी लड़खड़ा गई और एक समय टीम का स्कोर 72/5 का था। एक्लेस्टोन ने 6 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए।
दूसरी
ऐसा करने वाली इंग्लैंड की सिर्फ दूसरी बल्लेबाज बनीं ब्यूमोंट
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज ब्यूमोंट ने वनडे क्रिकेट में 4,500 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली इंग्लैंड की सिर्फ दूसरी महिला बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 131वें मुकाबले में हासिल की। ब्यूमोंट के नाम अब 41.52 की औसत से 4,526 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में ब्यूमोंट से ज्यादा रन सिर्फ चार्लोट एडवर्ड्स (5,992) ने बनाए हैं। ब्यूमोंट 35 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुईं।