दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और पूरी टीम 146/6 का स्कोर ही बना सकी।
स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान (55) की बदौलत आसानी से मैच पर कब्जा जमा लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच।
शुरुआत
खराब रही दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत
चौथे ओवर में ही 33 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा।
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले फाफ डू प्लेसी इस मैच में 11 रन ही बना सके।
कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
14वें ओवर तक टीम ने 95 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
सम्मानजनक स्कोर
डूसेन और लिंडे की साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका
रासी वान डर डूसेन (25*) और जॉर्ड लिंडे (29) ने छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लिंडे ने 19वें ओवर में रनआउट होने से पहले 20 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा एक छक्का लगाया।
वान डर डूसेन ने 29 गेंदों का सामना किया और एक छोर संभालने के चक्कर में तेजी से रन नहीं बना सके।
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जॉर्डन
चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लेने वाले क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (65) की बराबरी कर ली है।
आदिल रशीद (2/23) के 51 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं और उन्होंने ग्रीम स्वान (51) की बराबरी कर ली है।
वह इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जानकारी
शाम्सी ने किया अपना बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शाम्सी ने अपने चार ओवर्स में केवल 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा।
लेखा-जोखा
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 146/6 का स्कोर बनाया। डिकॉक (30) टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इंग्लैंड के लिए रशीद (2/23) के अलावा जोफ्रा आर्चर (1/18) ने भी शानदार गेंदबाजी की।
स्कोर का पीछा करते हुए 14वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 83/4 था। डेविड मलान (55) ने एक छोर संभाले रखा और मोर्गन (17 गेंद 26*) ने तेज पारी खेली।
शाम्सी (3/19) दक्षिण अफ्रीका के बेस्ट गेंदबाज रहे।