अगले साल पाकिस्तान जाएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, 16 साल बाद करेगी दौरा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार है।
अगले साल अक्टूबर में दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल जनवरी में ही इंग्लैंड को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था, लेकिन इंग्लिश टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे अक्टूबर तक टालना पड़ा।
टी-20 विश्व कप से ठीक पहले यह सीरीज खेली जाएगी।
पाकिस्तान का दौरा
2005 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उस दौरे पर खेले तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद इंग्लैंड ने 2012 और 2015 के अपने पाकिस्तान दौरे के मैच UAE में खेले थे।
इस साल पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग के सारे मैच पाकिस्तान में खेले गए हैं।
क्रिकेट की वापसी
धीरे-धीरे पाकिस्तान में हो रही है क्रिकेट की वापसी
10 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है जब इस साल की शुरुआत में श्रीलंका ने वहां टेस्ट सीरीज खेली थी।
इसके बाद बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला था। हाल ही में जिम्बाब्वे ने टी-20 और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।
कोरोना के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे और एक टेस्ट नहीं खेला जा सका था।
जनवरी
इस कारण जनवरी में नहीं हो सका दौरा
इंग्लैंड जनवरी में श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी और साथ ही उनके कई टॉप खिलाड़ी बिग बैश लीग में भी खेलते रहेंगे।
इसके अलावा भारत के खिलाफ भी उनका सीरीज उसी समय हो सकता है और इसी को देखते हुए जनवरी में पाकिस्तान का दौरा संभव नहीं हो पाता।
दोनों क्रिकेट बोर्ड्स ने सीरीज को रोमांचक बनाए रखने के लिए इसे टी-20 विश्व कप से ठीक पहले रखने का निर्णय लिया है।
2021 कैलेंडर
जारी हुआ 2021 के इंग्लैंड का प्रारंभिक होम शेड्यूल
इंग्लैंड ने 2021 का अपना होम शेड्यूल प्रारंभिक रूप से जारी कर दिया है।
जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में वे श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे और जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।
अगस्त और सितंबर में उन्हें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के कारण अभी जून का कार्यक्रम निश्चित नहीं किया जा सका है।