टेस्ट में लगातार 7वीं जीत दर्ज करने पर होंगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नजरें, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
जुलाई 2022 में भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित 5वां टेस्ट जीतने के बाद से इंग्लैंड को केवल 1 हार (7 मैच) का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड को 24 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलना है। इसे जीतकर इंग्लिश टीम लगातार 7वीं जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइए इंग्लैंड टीम के हालिया आंकड़ों पर नजर डालते हैं
जीत
इंग्लैंड ने जीते हैं पिछले 6 टेस्ट
अगस्त 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखना पड़ा था।
स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने बाकी के दो मैच जीतकर सीरीज जीत ली थी। इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला पारी और 85 रन से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसके घर में 3-0 से हराया और फिर पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।
जीत का सिलसिला
जीत के सिलिसले को बरकरार रखना चाहेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम 12 टेस्ट मैचों में 11वीं जीत का पीछा कर रही है। अगर इंग्लैंड लगातार 7 जीत दर्ज कर पाती है, तो यह 19 साल में उनका सबसे बेहतरीन जीत का सिलसिला बन जाएगा।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2017 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज घर पर नहीं हारी है। अगर कीवी टीम अपना अगला टेस्ट हार जाती है, तो पिछली 10 घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय रहने का क्रम टूट जाएगा।
पहला टेस्ट
इंग्लैंड ने 267 रन से जीता पहला टेस्ट
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी हैरी ब्रूक (89) और बेन डकेट (84) के अर्धशतकों के बाद 325/9 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक (138) के बाद सभी विकेट खोकर 306 का स्कोर बनाया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ब्रूक (54), जो रूट (57) और बेन फोक्स (51) की पारियों की बदौलत 374 रन बनाए।
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में ब्रॉड और एंडरसन की घातक गेंदबाजी के सामने 126 रन बनाकर ढेर हो गई।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड ने जीती ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज
अपने इस विजयी क्रम के बीच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान में ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। पहली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर पर खेलते हुए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (3-0) किया था। उन्होंने लगभग दो दशक के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट जीता था।
बता दें कि साल 2005 की सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान में अपनी 5वीं टेस्ट जीत दर्ज की थी।
ब्रूक
ब्रूक ने बल्लेबाजी में किया है कमाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाले हैरी ब्रूक पिछले 5 मैचों में काफी अच्छे रहे हैं। ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे में 153, 87, 9, 108 और 111 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज के पहले मैच में उन्होंने क्रमश: 89 और 54 रन बनाए थे। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 77.87 की औसत से 623 रन बना लिए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं विकेट
गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले अनुभवी जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए पिछले 5 मैच खेले हैं।
उन्होंने इस दौरान 24 विकेट चटकाए हैं। उनके साथी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पिछले छह मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए थे। उन्होंने इस अंतराल में 3 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।