इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 10 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी, जबकि क्रैग ब्रेथवेट के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी। इस सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
12,000 टेस्ट रन वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 140 मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 11,736 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 31 शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं। वह टेस्ट प्रारूप में अपने 12,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (12,472) ऐसा कर चुके हैं। रूट इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के 7वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
200 टेस्ट विकेट वाले 17वें इंग्लिश गेंदबाज
स्टोक्स ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 102 टेस्ट मैचों में 31.99 की औसत से 198 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 6/22 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। वह 2 विकेट और लेते ही खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। वह इस टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के 17वें गेंदबाज बन जाएंगे।
इस विशेष सूची में शामिल हो सकते हैं स्टोक्स
स्टोक्स ने 185 पारियों में 35.48 की औसत के साथ 6,316 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट में 6,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले वाले इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। वह जैक्स कैलिस (13,289 रन और 292 विकेट) और सर गारफील्ड सोबर्स (8,032 रन और 235 विकेट) जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
अलजारी जोसेफ पूरे कर सकते हैं अपने 100 टेस्ट विकेट
अलजारी जोसेफ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें 35.04 की औसत के साथ 92 विकेट लिए हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। बता दें कि अब तक कैरेबियाई टीम से सिर्फ 23 गेंदबाज ही विकेटों का शतक लगा चुका है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के विरुद्ध 9 टेस्ट में 39.21 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।