इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जेम्स एंडरसन इसी सीरीज में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
कर्टली एम्ब्रोस- 164 विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1988 में खेला था। आखिरी बार वह साल 2000 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 34 मैच में 18.79 की औसत के साथ 164 विकेट झटके थे। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
कर्टनी वॉल्श- 145 विकेट
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1986 में खेला था। आखिरी बार यह खिलाड़ी साल 2000 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आया था। उन्होंने 36 मैच में 25.40 की औसत से 145 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 विकेट हॉल 5 बार अपने नाम किए हैं। 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/74 का था।
मैलकम मार्शल
वेस्टइंडीज के एक और पूर्व गेंदबाज मैलकम मार्शल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 मुकाबले खेले थे। इस दौरान 19.18 की औसत से 127 विकेट लिए थे। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1980 में खेला था। आखिरी बार वह 1991 में खेलते हुए नजर आए थे।
गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1954 में खेला था। आखिरी बार वह 1974 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 36 मैच में 32.57 की औसत से 102 विकेट लिए थे। उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/41 विकेट का रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी इंग्लैंड को परेशान किया है।