इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: ओली पोप ने लगाया शतक, पूरे किए अपने 7,000 प्रथम श्रेणी रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ओली पोप ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। इस शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक लगाया है।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 7,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही पोप की पारी
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 0 के स्कोर पर ही जैक क्रॉली का विकेट खो दिया था। शुरुआती विकेट के पतन के बाद पोप और बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की।
पोप ने दूसरे सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रन भी जोड़े।
वह 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
पोप ने प्रथम श्रेणी करियर में पूरे किए अपने 7,000 रन
पोप ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 104 मैच खेले हैं, जिसकी 165 पारियों में लगभग 48.50 की औसत के साथ 7,000 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 20 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 274 रन रहा है।
बता दें कि उन्होंने 2017 में सरे की ओर से खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
आंकड़े
ऐसा है पोप का टेस्ट करियर
पोप ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसकी 79 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 2,600 से अधिक रन बना लिए हैं।
वह 6 शतक के अलावा 12 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। इस प्रारूप में 205 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
उन्होंने 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया अपना पहला शतक
पोप का यह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में पहला शतक है।
उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 5 टेस्ट की 7 पारियों में 300 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अर्धशतक भी लगाए हुए हैं।
पोप का यह इंग्लैंड की धरती में तीसरा शतक है। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 23 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत के साथ 1,300 से अधिक रन बनाए हैं।