
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: कीसी कार्टी ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कीसी कार्टी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक (103) जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा। इस बीच उन्होंने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी की। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसका प्रदर्शन उन्होंने दिखाया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कार्टी की पारी
कार्डिफ में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने जब 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब कार्टी क्रीज पर आए। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। एक छोर से निरंतर रन बनाते हुए उन्होंने 102 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 105 गेंदों में 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने किंग के साथ मिलकर 141 रन की साझेदारी की।
प्रदर्शन
कार्टी ने पिछली 4 पारियों में लगाया तीसरा शतक
कार्टी ने पिछली 4 वनडे पारियों में अपना तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 102 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे वनडे में उन्होंने 170 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। इस मैच से पहले उनके पिछले 3 स्कोर क्रमशः 22, 102 और 170 रन हैं।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ कार्टी का प्रदर्शन
कार्टी ने इंग्लैंड ने खिलाफ दूसरा वनडे शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 8 मैचों में 68.16 की औसत और 92.74 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं।
आंकड़े
ऐसा है कार्टी का वनडे करियर
कार्टी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं। इसकी 33 पारियों में 50.10 की औसत से 1,403 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन हो गया है। साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 12 वनडे मुकाबले खेले थे और इसकी 11 पारियों में 62.22 की औसत से 560 रन बनाए थे।