Page Loader
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: केवेम हॉज ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
केवेम हॉज ने खेली शानदार शतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@FlashCric)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: केवेम हॉज ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स

Jul 19, 2024
11:16 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केवेम हॉज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय (120) पारी खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 143 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही और टीम मेजबान इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर का तेजी से पीछा कर रही है।

बल्लेबाजी

कैसी रही केवेम की पारी और साझेदारी?

वेस्टइंडीज को पहली पारी में 84 रन के स्कोर पर किर्क मैकेंजी (11) के रूप में तीसरा झटका लग गया था। उसके बाद केवेम बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने एलिक अथानाजे (82) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और विकेट पतन को रोका। केवेम ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 175 रन की अहम साझेदारी निभाई। केवेम अपनी पारी में 171 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।

उपलब्धि

केवेम ने अपने नाम की यह खास उपलब्धि

केवेम ने इस शतकीय पारी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह साल 2017 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रेग ब्रेथवेट (134) और शाई होप (147) ने 2017 की सीरीज के दौरान इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली थी। इसी तरह केवेम केरेबियाई देश डोमिनिका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले भी पहले खिलाड़ी बने हैं।

करियर

कैसा रहा है केवेम का टेस्ट करियर?

केवेम ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 4 मैच की 7 पारियों में 37.57 की औसत और 48.63 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इसी तरह वह एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/44 विकेट का रहा है।

प्रथम श्रेणी

कैसा रहा है केवेम का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?

केवेम का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 65 मैच खेले हैं, जिसकी 116 पारियों में 29.44 की औसत और 44.78 की स्ट्राइक रेट से 3,359 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 158 रन का रहा है। इसी तरह 77 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 36.82 की औसत से 64 विकेट भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/68 का रहा है।