LOADING...
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: जोस बटलर ने पहले टी-20 में अर्धशतक जड़कर हासिल की खास उपलब्धियां
जोस बटलर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@ECB_cricket)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: जोस बटलर ने पहले टी-20 में अर्धशतक जड़कर हासिल की खास उपलब्धियां

Jun 07, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने शुक्रवार रात को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 59 गेंदों पर 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसकी बदौलत मेजबान टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज कर ली। बटलर ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस दौरान बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 600 टी-20 रन भी पूरे कर लिए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

उपलब्धि

बटलर बने वेस्टइंडीज के खिलाफ 600 टी-20 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

बटलर के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 टी-20 मैचों में 33.94 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से 611 रन हो गए हैं। वह रोहित शर्मा (693), डेविड वार्नर (662) और फिलिप सॉल्ट (640) के बाद ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। यह बटलर का वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। वह इस मामले में रोहित और बाबर आजम के बराबर पहुंच गए। इस मामले में वार्नर (7) और विराट कोहली (6) पहले दो स्थान पर हैं।

उपलब्धि

बतौर कप्तान सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त चौथे खिलाड़ी

अपनी पारी के दौरान बटलर ने बतौर कप्तान अपने 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 31वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ है। इस सूची में बाबर 26 पारियों के साथ पहले पायदान पर हैं। इसी तरह रोहित (29) दूसरे, कोहली (30) तीसरे और फाफ डु प्लेसिस (31) चौथे नंबर पर हैं।

करियर

कैसा रहा है बटलर का टी-20 करियर?

बटलर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 135 मैचों की 124 पारियों में 35.95 की औसत और 147.01 की स्ट्राइक रेट से 3,631 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी शामिल है। वह इस प्रारूप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसी तरह बटलर 449 टी-20 मैचों 423 पारियों में 35.70 की औसत से 12,747 रन बना चुके हैं। इसके 8 शतक और 90 अर्धशतक शामिल है।

परिणाम

इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बटलर के अलावा जेमी स्मिथ (38) और जेकब बेथेल (23*) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 167/9 का ही स्कोर बना सकी। इंग्लैंड के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे लियाम डावसन ने 20 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।