इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: जो रूट ने लगाया अपना 32वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शानदार शतकीय पारी (122) खेली है। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने करियर का 32वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा टेस्ट शतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425/10 का स्कोर बनाया और 384 रनों की बढ़त हासिल की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जब 127 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए थे। उन्होंने इंग्लिश पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्हें दूसरे छोर से हैरी ब्रूक (109) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 189 रन की बड़ी साझेदारी की। एक छोर से जमकर बल्लेबाजी करते हुए रूट ने 158 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 10 चौकों की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुए।
टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
रूट ने रनों के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल (11,867) को पीछे छोड़ दिया। वह अब टेस्ट प्रारूप में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 161 मैचों में 45.35 की औसत के साथ 12,472 रन बनाए थे। कुक ने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट का प्रदर्शन
रूट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ छठा टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 16 टेस्ट की 28 पारियों में लगभग 55 की औसत के साथ 1,400 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके खिलाफ सर्वोच्च स्कोर नाबाद 182 रन रहा है। वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1 पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की बराबरी की
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव वॉ (32), स्टीव स्मिथ (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (32) की बराबरी की है। यह रूट का अंतरराष्ट्रीय करियर में 48वां शतक है। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की बराबरी की है।
रूट ने शतक लगाकर बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रूट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक (6) वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कॉलिन काउड्रे, एलन लैम्ब, एंड्रयू स्ट्रॉस और कुक की बराबरी की है। रूट का यह ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर टेस्ट में 5वां शतक है। वह इस मैदान पर संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में माइक एथरटन और डेनिस कॉम्पटन की बराबरी की है।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने पहला टेस्ट साल 2012 में भारत के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 142 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह लगभग 50 की औसत से 11,940 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 32 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। रूट 21 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 16,900 से अधिक रन बनाए हैं।