इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से हो जाएगी। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में मेजबान टीम अपने घर पर कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार है। इस सीरीज में इंग्लैंड के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट साल 1928 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 163 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज को 59 मैच में जीत मिली है और इंग्लैंड ने 51 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस बीच 53 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार 2022 में दोनों टीमें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी, जिसे कैरेबियाई टीम ने 1-0 से जीता था।
इंग्लैंड की धरती पर कैसा रहा है वेस्टइंडीज का प्रदर्शन?
इंग्लैंड की धरती पर वेस्टइंडीज ने कुल 89 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 31 में उसे जीत मिली जबकि 36 मुकाबलों में कैरेबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 22 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त रहे थे। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 2020 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 3 मैचों की उस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने जो रूट की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम किया था।
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज गैरी सोबर्स हैं। इस पूर्व दिग्गज ने 61 पारियों में 60.64 की औसत से 3,214 रन बनाए थे। उनके बाद इस सूची में ब्रायन लारा (2,983) और विवियन रिचर्ड्स (2,869) हैं। मौजूदा कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 41.62 की औसत से 1,124 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कर्टली एम्ब्रोस ने 18.79 की औसत से 164 विकेट लिए थे। मौजूदा टीम से केमार रोच ने 27.83 की औसत से 61 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों का रहा उम्दा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट हैं। इस पूर्व क्रिकेटर ने 45.93 की औसत से 2,205 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक भी शामिल थे। मौजूदा टीम में रूट (1,222) और बेन स्टोक्स (1,147) ही 1,000 से अधिक टेस्ट रन वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने 22.60 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। फ्रेड ट्रयूमैन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रमशः 86 और 73 विकेट लिए थे।