इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: हैरी ब्रूक ने लगाया अपना 5वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान शानदार शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर 5वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक लगाया। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड की कुल बढ़त 240 रन से अधिक की हो गई है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही ब्रूक की पारी
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 140 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब ब्रूक क्रीज पर आए। उन्होंने अनुभवी जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को स्थिरता प्रदान की। इस युवा बल्लेबाज ने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक 132 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसा रहा है ब्रूक का टेस्ट करियर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 में ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में लगभग 63 की शानदार औसत से 1,376 रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी की खेल के सबसे लंबे प्रारूप में स्ट्राइक रेट 90 से अधिक की रही है। वह अपने करियर में अब तक 5 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन का रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रूक का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रूक के बल्ले से खूब रन निकले हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 3 पारियों में 65.00 की औसत से 195 रन बना लिए हैं। मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 50 रन बनाए थे। उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद इस समय खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में उन्होंने 36 रन का योगदान दिया था।
ब्रूक ने इंग्लैंड में लगाया अपना पहला शतक
ब्रूक ने इंग्लैंड की धरती पर अपना टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 579 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। विदेशों में उन्होंने 5 टेस्ट खेले, जिसकी 9 पारियों में 88.55 की उम्दा औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 797 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।