Page Loader
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: बेन स्टोक्स ने टेस्ट में पूरे किए अपने 200 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
बेन स्टोक्स ने पूरे किए अपने 200 टेस्ट विकेट (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: बेन स्टोक्स ने टेस्ट में पूरे किए अपने 200 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Jul 11, 2024
09:08 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए। वह इंग्लैंड की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले 17वें गेंदबाज बने हैं। किर्क मैकेंजी उनका 200वां शिकार बने हैं। आइए उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स और टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

स्टोक्स ने अपने 103 टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट 

स्टोक्स ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 103 मैचों में लगभग 32 की औसत से 200 विकेट पूरे किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह फिटनेस कारणों से पिछले कुछ सालों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं और विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे हैं।

सूची 

200 विकेट लेने वाले 17वें इंग्लिश गेंदबाज बने स्टोक्स

200 से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज: जेम्स एंडरसन- 702* स्टुअर्ट ब्रॉड- 604 इयान बॉथम- 383 बॉब विलिस- 325 फ्रेड ट्रूमैन- 307 डेरेक अंडरवुड- 297 ग्रेम स्वान- 255 ब्रायन स्टैथम- 252 मैथ्यू होगार्ड- 248 एलेक बेडसर- 236 एंडी कैडिक- 234 डैरेन गॉफ- 229 स्टीव हार्मिसन- 222 आंद्रे फ़्लिंटॉफ- 219 मोईन अली 204 जॉन स्नो- 202 बेन स्टोक्स- 201*

उपलब्धि 

इस विशेष क्लब में शामिल हुए स्टोक्स 

बल्लेबाजी में स्टोक्स ने 186 पारियों में 35.31 की औसत के साथ 6,320 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट में 6,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले वाले इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बने हैं। वह जैक्स कैलिस (13,289 रन और 292 विकेट) और सर गारफील्ड सोबर्स (8,032 रन और 235 विकेट) जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हुए हैं।

रिकॉर्ड

स्टोक्स ने इंग्लैंड की धरती पर पूरे किए अपने 100 विकेट 

स्टोक्स ने इंग्लैंड में अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 69 पारियों में 100 से अधिक विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) में उन्होंने 32.89 की औसत के साथ 95 विकेट लिए हैं। तटस्थ मैदानों पर इंग्लिश कप्तान ने 3 मैचों में 5 सफलताएं हासिल की हुई हैं।