इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: एक टेस्ट मैच में की गई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पर एक नजर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इसी सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में एक टेस्ट मैच में गेंदबाजी द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
माइकल होल्डिंग - 14/149, द ओवल
माइकल होल्डिंग के नाम इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1976 में ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 14 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज ने 687/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में होल्डिंग ने 8/92 के आंकड़े दर्ज किए और इंग्लैंड 435 रन बना पाई। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 182 रन बनाए और इंग्लैंड को 435 रन का लक्ष्य दिया। होल्डिंग ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके और इंगलैंड 231 रन से मुकाबला हार गई।
टोनी ग्रेग - 13/156, पोर्ट ऑफ स्पेन
साल 1974 की टेस्ट सीरीज के 5वें मुकाबले में टोनी ग्रेग ने 156 रन देकर 13 विकेट झटके थे। इंग्लैंड ने पहले 267 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 305 रन बनाए। ग्रेग ने 36.1 ओवर में 86 रन देकर 8 विकेट झटके। इंग्लैंड की दूसरी पारी 263 रन पर खत्म हो गई थी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में सिर्फ 199 रन बनाए। ग्रेग ने 70 रन देकर 5 विकेट लिए। इंग्लैंड को 26 रन से जीत मिली थी।
फ्रेड ट्रूमैन - 12/119, बर्मिंघम
1963 के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फ्रेड ट्रूमैन ने 119 रन देकर 12 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 216 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 186 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रूमैन ने 75 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 278/9 पर घोषित कर दी। 309 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज 91 रन ही बना पाई। ट्रूमैन ने 44 रन देकर 7 विकेट झटके।
टोनी लॉक- 11/48
साल 1957 के 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टोनी लॉक ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 48 रन देकर 11 विकेट झटके थे। इंग्लैंड को पारी और 237 रनों से जीत मिली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 412 रन बनाए थे। जवाब ने लॉक ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके और वेस्टइंडीज 89 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 86 रन पर सिमट गई। लॉक ने 20 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।