इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सीरीज के पहले लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पारी और 114 रन से हार मिली थी। अब दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जिसे जीतकर कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी। हालांकि, मेहमान के लिए इंग्लैंड को हराना आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज का इस मैदान पर अच्छा रहा है प्रदर्शन
वेस्टइंडीज का ट्रेंट ब्रिज में अच्छा प्रदर्शन रहा है। कैरेबियाई टीम ने इस मैदान पर 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीत दर्ज की और सिर्फ 1 में हार झेली। इस बीच उनके 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था, जिसे इंग्लिश टीम ने 9 विकेट से जीता था। डेरेन सैमी उस मैच में मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे थे।
ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में अब तक कुल 64 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 23 में जीत और 18 में हार झेली है। इस बीच 23 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। इंग्लैंड ने इस मैदान पर अपने पिछले 10 टेस्ट में से सिर्फ 2 में शिकस्त झेली है। इस बीच इंग्लिश टीम ने 6 टेस्ट जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर पहला मैच 1899 में खेला गया था।
ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
ट्रेंट ब्रिज में सर्वाधिक रन इंग्लैंड के माइकल एथर्टन ने बनाए हैं। यहां उन्होंने 19 पारियों में 60.17 की औसत से 1,083 रन बनाए हैं। इस सूची में डेनिस कॉम्पटन (955), ग्राहम गूच (936) और जो रूट (786) ने बनाए हैं। रूट का इस मैदान पर औसत 71.45 रहा है। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने 19.23 की औसत से 73 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने यहां 46 विकेट चटकाए हैं। बेन स्टोक्स ने 5 मैचों में 16 विकेट लिए थे।
ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों का रहा था उम्दा प्रदर्शन
ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन विवियन रिचर्ड्स ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 6 पारियों में 94.50 की औसत के साथ 567 रन बनाए हैं। इसके बाद फ्रैंक वॉरेल (468) और बेसिल बचर (214) हैं। गेंदबाजी में मैल्कम मार्शल ने 3 मैचों में 20.78 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। कर्टली एम्ब्रोस ने इस मैदान पर 13 विकेट चटकाए थे।