दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 416 रन, ऐसा रहा पहले दिन का खेल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अपने सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए। इंग्लिश टीम से ओली पोप ने शतक (121) लगाया, जबकि बेन डकेट (71) और कप्तान बेन स्टोक्स (69) ने अर्धशतकीय पारी खेली हैं। वेस्टइंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 88.3 ओवर बल्लेबाजी की। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
डकेट ने लगाया तेज अर्धशतक, पूरे किए अपने 10,000 प्रथम श्रेणी रन
डकेट ने पारी का दूसरा ओवर करने आए जेडन सील्स की जमकर खबर ली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सील्स के पहले ओवर में 4 चौके लगाए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी लय में दिख रहे डकेट 59 गेंदों पर 14 चौकों की बदौलत 71 रन बनाकर शमर जोसेफ का शिकार बने। इस बीच डकेट ने प्रथम श्रेणी करियर में 10,000 रन भी पूरे किए।
पोप ने लगाया अपना छठा टेस्ट शतक
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 0 के स्कोर पर ही जैक क्रॉली का विकेट खो दिया था। शुरुआती विकेट के पतन के बाद पोप और बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। पोप ने दूसरे सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। वह 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रन भी जोड़े।
कप्तान स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड ने जब 201 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब स्टोक्स क्रीज पर आए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक लगाते हुए मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान की। वह 8 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने पोप के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 80 रन की उपयोगी साझेदारी की। स्टोक्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (36) के साथ 61 रन भी जोड़े।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से केविन सिंक्लेयर ने 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 73 रन देते हुए ब्रूक और गस एटकिंसन के विकेट लिए। अलजारी ने 15.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 98 रन देते हुए क्रॉली, पोप और शोएब बशीर के विकेट चटकाए। सील्स ने 2 सफलताएं हासिल की। बाएं हाथ के स्पिनर कावेम हॉज के खाते में भी 2 ही विकेट आए। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।