इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है। इसमें इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी और श्रीलंका का नेतृत्व धनंजय डी सिल्वा करेंगे। इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में वह इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहेंगे। सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
श्रीलंका के पूरे दल पर एक नजर
निसाला थरका और मिलन रथनायके को पहली बार श्रीलंका की टेस्ट टीम में चुना गया है। लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने भी टीम में वापसी की है। ऐसी है श्रीलंका की पूरी टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफ्री वेंडरसे और मिलन रथनायके।
इंग्लैंड के दल पर एक नजर
जैक क्रॉली चोटिल होने के कारण य टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डैन लॉरेंस सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाज ओली स्टोन की भी वापसी हुई है। इंग्लैंड की पूरी टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट साल 1982 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं। इंग्लैंड को इस दौरान 17 मुकाबलों में जीत मिली है। श्रीलंका ने सिर्फ 8 मैच जीते हैं। 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 18 टेस्ट खेले गए हैं। 3 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
प्रभात को 150 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है। चांदीमल को 5,500 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 21 रन और चाहिए। करुणारत्ने इस टेस्ट सीरीज में (6,899) 7,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। ब्रूक (1,378) टेस्ट प्रारूप में अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। वोक्स को टेस्ट में 2,000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने के लिए 112 रन की जरूरत है।
टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 25 अगस्त तक खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आमने सामने होगी। तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर 6 सितंबर से 10 सितंबर तक खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।