इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा ने बनाया इस विश्व कप में अपना तीसरा 50+ स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 120.37 की रही। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा 50+ स्कोर है और वनडे करियर का 7वां अर्धशतक है। वह विश्व कप में एक शतक भी जड़ चुके हैं।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में सदीरा के प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक 2 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 89 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में सदीरा ने 8 रन बनाए थे। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टूर्नामेंट के 19वें मैच में सदीरा 107 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सदीरा का प्रदर्शन
समरविक्रमा ने साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था। 28 मैचों की 25 पारियों में वह 41.36 की औसत और 94.98 की स्ट्राइक रेट से 910 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 108 रन है। उन्होंने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 281 रन बनाए हैं। इसके अलावा 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 12.33 की औसत और 94.06 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बना चुके हैं।