
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: आंकड़ों में टेस्ट सीरीज का प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है। पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड का टेस्ट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी अपने मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के पास इंग्लिश टीम को परेशान करने के हथियार मौजूद हैं।
आइए जानते हैं इस सीरीज का आंकड़ों में प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 टेस्ट जीते हैं और 34 गंवाए हैं। 55 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में जैक्स कैलिस ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 44.60 की औसत के साथ 2,141 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए एलेक स्टिवर्ट (1,450) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं।
वर्तमान बल्लेबाजों में जो रूट ने 52.90 की औसत के साथ 1,164 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स (1,028) भी उनके थोड़ा ही पीछे हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
जेम्स एंडरसन ने 31.52 की औसत के साथ सबसे अधिक 93 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने 23.73 की औसत के साथ 91 विकेट चटकाए हैं।
एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले 17 टेस्ट मैचों में 86 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 1998 के इंग्लैंड दौरे पर भी 33 विकेट लिए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 75 विकेट लिए हैं।
डीन एल्गर
एल्गर हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि
डीन एल्गर ने अब तक 39.54 की औसत के साथ 4,864 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से 136 रन दूर हैं। वह ऐसा करने वाले केवल आठवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनेंगे।
कैलिस (13,206), हाशिम अमला (9,282), स्मिथ (9,253), एबी डिविलियर्स (8,765), गैरी किर्स्टन (7,289), हर्शल गिब्स (6,167) और मार्क बाउचर (5,498) ने एल्गर से पहले यह कारनामा किया है।
इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लिश खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जॉनी बेयरस्टो ने लॉर्ड्स में 934 रन बनाए हैं और वह इस ऐतिहासिक मैदान में 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं। ब्रॉड ने लॉर्ड्स में 99 विकेट लिए हैं और एंडरसन (116) के बाद इस मैदान पर 100 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 781 रन बनाए हैं। वह डेनिस कॉम्पटन (818) को पीछे छोड़कर इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।