इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: स्टोक्स और फॉक्स ने लगाए शतक, मजबूत स्थिति में इंग्लिश टीम
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स ने बीते शुक्रवार (26 अगस्त) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी 415/9 के स्कोर पर घोषित करके अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इस बीच मैच पर एक नजर डालते हैं।
जॉन हॉब्स से आगे निकले स्टोक्स
स्टोक्स ने अपना 12वां टेस्ट शतक बनाया। उनके अब टेस्ट करियर में 36.39 की औसत से 5,423 रन हो गए हैं। विशेष रूप से स्टोक्स ने टेस्ट रनों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन हॉब्स (5,410) को पीछे छोड़ दिया है। स्टोक्स के पास अब टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार शतक हैं। यह घरेलू टेस्ट में प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनका दूसरा शतक है।
फॉक्स ने लगाया दूसरा शतक
अपना 15वां टेस्ट खेल रहे बेन फॉक्स ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्रीज पर जम चुके फॉक्स का विकेट लेने में नाकाम रहे। उन्होंने 217 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए। यह उनका टेस्ट प्रारूप में चौथा 50+ स्कोर है विकेटकीपर बल्लेबाज के टेस्ट करियर में फिलहाल 732 रन हो गए हैं।
स्टोक्स और फॉक्स ने की 173 रनों की साझेदारी
जब इंग्लैंड ने 147 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट गंवाया तब फॉक्स बल्लेबाजी के लिए आए। एक छोर से स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की जबकि दूसरे छोर से फॉक्स ने धैर्य दिखाया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 173 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके इंग्लैंड को मैच में मजबूती से आगे रख दिया। इन दोनों ने मिलकर इंग्लिश टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
मजबूत स्थिति में पहुंची इंग्लैंड
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर सरेल एरवी (12*) और कप्तान डीन एल्गर (11*) बने हुए हैं। प्रोटियाज टीम पहली पारी के आधार पर फिलहाल 241 रनों से पिछड़ रही है। बता दें इससे पहले इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के 151 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी 415/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।