इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रीस टॉपली ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.5 ओवर गेंदबाजी की और 10 की भारी-भरकम इकॉनमी से 88 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (4), कप्तान एडेन मार्करम (42) और डेविड मिलर (5) जैसे अहम विकेट अपने नाम किए।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। हेनरिक क्लासेन (109) ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स (85), रासी वैन डेर डुसेन (60) और मार्को यानसेन (75*) ने अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। डेविड विली, जो रूट और मार्क वुड को कोई सफलता नहीं मिली।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में टॉपली के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 8.5 ओवर में 5.90 की इकॉमनी से 52 रन देकर 1 विकेट लिया था। टॉपली ने अब तक खेले 29 वनडे की 29 पारियों में 26.13 की औसत और 5.41 की इकॉनमी से 46 विकेट अपने नाम किए हैं। 6/24 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।