
विश्व कप के पहले मैच में भिड़ेंगी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार, 30 मई को दोपहर 03:00 बजे से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड 2019 विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में वह हर हाल में पहले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण चोकर्स का टैग पाने वाली साउथ अफ्रीका भी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ करना चाहेगी।
जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 59 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 26 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 29 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। वहीं एक मैच टाई और तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा था।
वहीं अगर विश्व कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें कुल 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 3 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 3 मैचों में ही साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
जानकारी
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
केनिंग्टन ओवल की पिच वैसे तो बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है, लेकिन स्पिनर्स को यहां मदद मिल सकती है। पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इसी मैदान 1999 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी। ये हाई स्कोरिंग गेम हो सकता है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बल्लेबाज़ी है इंग्लैंड की मज़बूत कड़ी
इस मैच में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करेंगे। साथ ही तीन नंबर पर जो रूट और चार नंबर पर इयोन मोर्गेन का खेलना तय है।
इसके बाद पांच नंबर पर बेन स्टोक्स और छह नंबर पर जोस बटलर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं सात नंबर पर मोईन अली और आठ पर क्रिस वोक्स फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में एक स्पिनर आदिल रशीद के साथ जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लंकेट एक्शन में दिख सकते हैं।
अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक कर सकते हैं ओपनिंग
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान फैफ डुप्लेसिस और चार नंबर पर वान डर डुसेन खेल सकते हैं।
पांच नंबर पर जेपी ड्यूमिनी और छह नंबर पर डेविड मिलर का खेलना तय है। इसके बाद एंडिले फेहलुकवायो और क्रिस मॉरिस फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में इमरान ताहिर के साथ कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी एकेशन में दिख सकते हैं।
DREAM XI
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज़- इयोन मोर्गेन (उप-कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय और फैफ डुप्लेसिस (कप्तान)।
ऑलराउंडर- मोईन अली और एंडिले फेहलुकवायो।
गेंदबाज़- आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, कगीसो रबाडा और इमरान ताहिर।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।