इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: मार्को येन्सन ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को येन्सन (75*) ने शानदार बल्लेबाजी की। येन्सन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। वनडे में यह उनका पहला अर्धशतक और सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन था। आइए यानसेन की पारी के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही येन्सन की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ओवर में झटका लगा। रीस टॉपली ने क्विंटन डिकॉक को आउट किया। रासी ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने नियमिल अंतराल में विकेट खोए। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए येन्सन ने हेनरिक क्लासेन (109) का भरपूर साथ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 151 रन जोड़े। येन्सन ने 178.57 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 75 रन बनाए।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में येन्सन के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 12* रन बनाए थे। साथ ही 10 ओवर में 92 रन लुटाकर 2 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 26 रन की पारी खेली थी और 7 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में येन्सन ने 25 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। इसके अलावा 8 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट भी झटके थे।
येन्सन के वनडे करियर पर एक नजर
येन्सन ने अपने वनडे करियर का आगाज 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने 18 मैचों की 15 पारियों में 35.18 की औसत और 118.35 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। इसी तरह उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 18 मैचों में 33.77 की औसत और 6.36 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/39 विकेट का है।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया अपना उच्चतम स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 399/7 का स्कोर बनाया है। यह इंग्लिश टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। प्रोटियाज टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक (109) लगाया। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने भी 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली ने सर्वाधिक 3 विकेट, गट एटकिंसन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए।