इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: गेराल्ड कोएट्जी ने की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि, इस दौरान वह थोड़े महंगे सबित हुए। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 8.80 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। यह वनडे में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पॉचेफस्ट्रूम में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
कैसा रहा मुकाबले का हाल?
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन (109) ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स (85), रासी वैन डेर डुसेन (60) और मार्को येन्सन (75) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में इंग्लिश टीम 22 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। 10 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 43* रन बनाए।
कोएट्जी का वनडे में प्रदर्शन
कोएट्जी (3) के अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को येन्सन को 2-2 विकेट मिले। साथ ही कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 1-1 विकेट चटकाया। 18 मार्च, 2023 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले कोएट्जी ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 29.93 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 टेस्ट में 9 और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 विकेट लिए हैं।