इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: क्या इंग्लैंड के गेंदबाज़ ने की बॉल टेंपरिंग? ICC ने दिया जवाब
2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले इंग्लैंड अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ का दूसरा वनडे बेहद रोमांचक रहा। जिसे इंग्लैंड ने अंत में जीत लिया। लेकिन इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ लियाम प्लंकेट गेंद को अंगुली से घिसते नज़र आ रहे थे। इसके बाद प्लंकेट पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की है।
49वें ओवर का था मामला
यह पूरा मामला दूसरी पारी के 49वें ओवर का है जब पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदो में 27 रनों की ज़रूरत थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लियाम प्लंकेट पर आरोप लगा कि उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए बॉल टेंपरिंग की। इस मैच में प्लंकेट ने 9 ओवर में 64 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और अंत में हारे हुए मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी।
लियाम प्लंकेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ICC ने लियाम प्लंकेट को दी क्लीन चिट
ICC ने अपनी जांच में प्लंकेट को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी नहीं पाया। ICC ने कहा, "हमें पता चला कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें लियाम प्लंकेट गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं।" ICC ने आगे कहा, "जांच में अधिकारी इस बात से संतुष्ट हैं कि गेंद से छेड़छाड़ नहीं हुई है। प्लंकेट ने गेंद की सूरत को बदलने की कोशिश नहीं की और न ही इसके कोई सबूत मिले।"
ICC का बयान
पांच मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एकमात्र टी-20 से हुई थी, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद 8 मई को खेला गया वनडे सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। प्लंकेट का मामला दूसरे वनडे का है, जो शनिवार 11 मई को खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 12 रनों से जीता और पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
इस खबर को शेयर करें