इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: जोस बटलर ने पूरे किए 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मैच में 84 रन की पारी का 73वां रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने विल जैक्स के साथ 71 रनों की अहम साझेदारी निभाई। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही बटलर की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से बटलर ने फिल साल्ट (13) ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, साल्ट जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बटलर ने जैक्स (37) के साथ 71 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की और महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसके बाद इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरे, लेकिन दूसरे पर छोर पर खड़े बटलर ने टीम को 160 के पार पहुंचा दिया।
बटलर ने जड़ा 23वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
अपना 115वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे बटलर ने 106 पारियों में अपने 3,000 रन (3,011) पूरे करने की उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उनकी औसत 35.42 की और स्ट्राइक रेट 145.10 की रही। वह इस प्रारूप में अब तक 271 चौके और 126 छक्के भी जड़ चुके हैं। वह इस प्रारूप में 23 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 25.80 की औसत से 258 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
कैसा रहा है बटलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
बटलर ने साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने घरेलू मैदान पर 36.03 के औसत से 973 रन बनाए हैं। यह घर में बनाए गए 7 अर्धशतकों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इसी तरह वह विदेशों में खेले 34.14 की औसत और 12 अर्धशतकों के साथ 1,195 रन बना चुके हैं। उन्होंने तटस्थ स्थानों पर 36.65 की औसत से 843 रन भी बनाए हैं।
बतौर कप्तान पूरे किए 1,000 रन
बटलर ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए हैं। बतौर कप्तान 32वां मैच खेलते हुए उनके नाम 37.21 की औसत से 1,042 रन हो गए हैं। यह कप्तान के रूप में उनका 9वां अर्धशतक रहा है।