पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: हारिस रऊफ चोट के कारण दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड से 74 रनों की हार झेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ दाहिने पैर में चोट के कारण मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने फील्डिंग के दौरान गलती से बॉल पर पैर रख दिया था। इससे दाहिना क्वाड चोटिल हो गया था। उनकी जगह ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।
रऊफ ने रावलपिंडी में किया था अपना टेस्ट डेब्यू
वनडे क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले रऊफ ने रावलपिंडी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9 मैचों में 29.21 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2019 में वनडे डेब्यू किया था।
रऊफ के बाहर होने से क्या होगा असर?
रऊफ का चोटिल होकर बाहर होना पाकिस्तान के लिए वाकई बड़ा झटका है। टीम पहले से ही शाहीन अफरीदी की अनुपलब्धता (घुटने की चोट) से जूझ रही है। रऊफ इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन अफरीदी स्विंग में माहिर है। हालांकि, रऊफ इस मैच में अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 13 ओवर में 78 रन देकर एक विकेट लिया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
रऊफ की जगह टीम में कौन हो सकता है शामिल?
रावलपिंडी में नसीम शाह, मोहम्मद अली और रऊफ तीन तेज गेंदबाज थे। राउफ की तरह टेस्ट डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने पहली पारी में 235 रन लुटाए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रउफ की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी आलराउंडर मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दे सकता है। इसी तरह दूसरे टेस्ट में हसन अली और मोहम्मद अब्बास को अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है।
इंग्लैंड ने सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 263 रनों की जरूरत थी। अजहर अली (40), मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (76) ने 343 रनों के लक्ष्य को छोटा कर दिया था, लेकिन बाद में कोई संघर्ष नहीं दिखा सका। इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने चार-चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।