
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: हारिस रऊफ ने पूरे किए 250 टी-20 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मैच में रऊफ ने 4 ओवर में 34 रन खर्च दो विकेट लिए। इस दौरान पहला विकेट लेते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे हो गए।
विल जैक्स (37) उनका 250वां शिकार बने। वह टी-20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के 10वें गेंदबाज बने हैं।
उपलब्धि
रऊफ ने 189 मैचों में पूरे किए 250 विकेट
रऊफ ने 2018 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने अपने 250 विकेट पूरे करने के लिए 189 मैच की 187 पारी ली हैं।
इस दौरान रऊफ का औसत 22.57 की रही और उन्होंने 8.26 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
उनसे पहले वहाब रियाज (413), सोहेल तनवीर (389), शाहिद अफरीदी (347), मोहम्मद आमिर (330), इमाद वसीम (318), शादाब खान (309), यासिर अराफात (281), सईद अजमल (271), और अजहर महमूद (258) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
उपलब्धि
इस मामले में अफरीदी और शादाब से पीछे हैं रऊफ
जनवरी 2020 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रऊफ के नाम अब 67 मैच की 65 पारियों में 21.70 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से कुल 92 विकेट हो गए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।
वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शादाब (107) और अफरीदी (98) के पीछे हैं।
जानकारी
रऊफ ने PSL में चटकाए 66 विकेट
30 वर्षीय खिलाड़ी ने 57 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मुकाबलों में 9.10 की इकॉनमी से 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी तरह उन्होंने 22 बिग बैश लीग (BBL) मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट के साथ 36 विकेट भी चटकाए हैं।