इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टिम साउथी ने लिया 12वां फाइव विकेट हॉल
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की है। साउथी ने घातक गेंदबाजी करके इंग्लैंड टीम को बैकफुट में धकेल दिया और कीवी टीम ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। साउथी के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा साउथी का प्रदर्शन
कप्तान जो रूट के जल्दी आउट होने के बाद, इंग्लैंड की ओर से ओली पोप और रोरी बर्न्स ने टीम को संभालने की कोशिश की। हालाँकि, साउथी ने पोप को 140 के टीम पर स्कोर पर LBW आउट कर दिया। इसके बाद साउथी ने अपने अगले दो ओवरों में क्रमशः डेनियल लॉरेंस और जेम्स ब्रेसी को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपना पांचवा विकेट ओली रॉबिन्सन के रूप में लिया।
न्यूजीलैंड के चौथे सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां फाइव विकेट हॉल लिया। रिचर्ड हैडली (36), डेनियल विटोरी (20) और क्रिस केर्न्स (13) के बाद वह न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं।
साउथी ने बनाए ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ फिलहाल साउथी के 55 विकेट हो गए हैं। इंग्लैंड की धरती में साउथी के फिलहाल छह टेस्ट में 25 विकेट हो गए हैं। विशेष रूप से, इंग्लैंड केवल दूसरा देश है जहां साउथी ने कम से कम 25 विकेट लिए हैं। बता दें उन्होंने घर से बाहर सबसे ज्यादा 28 विकेट ऑस्ट्रेलिया में हासिल किए हैं। वह क्रिस केर्न्स के बाद इंग्लैंड में कम से कम 25 विकेट लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं।
फॉलऑन को टालने में सफल रही इंग्लैंड
साउथी की दमदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का स्कोर एक समय 140/6 हो गया था। अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे ओली रॉबिंसन ने निचले क्रम में 40 रनों की पारी खेली और टीम का फॉलऑन टालने में सफल रहे। उन्होंने बर्न्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के 378 के जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 214/8 का स्कोर बना लिया है। बर्न्स 89* रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।