इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। ये मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड टीम का सामना UAE क्रिकेट टीम से हुआ था। इस सीरीज को न्यूजीलैंड की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। इंग्लैंड के खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलने के बाद इस सीरीज में नजर आएंगे। आइए सीरीज में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं।
टिम साउथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 मैच खेले हैं और 23.28 की औसत से 140 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। शाकिब के नाम भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 140 विकेट हैं। 1 विकेट लेते ही साउथी उनसे आगे निकल जाएंगे और टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के गेंदबाज ये रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्रिस जॉर्डन 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। अगर वह ऐसा शुरुआती मुकाबलों में कर लेते हैं तो 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। लेग स्पिनर आदिल राशिद को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। ऑलराउंडर सैम कर्रन 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से 8 विकेट दूर हैं।
डेविड मलान पूरे कर सकते हैं 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 37.71 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से 1,810 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 103 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर और 134.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,810 रन बनाए हैं। वह 2,000 टी-20 रन बनाने से 190 रन दूर हैं। जॉनी बेयरस्टो (1,337) इस सीरीज में 1,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर सकते हैं।
मिचेल सेंटनर पूरे कर सकते हैं 100 विकेट
मिचेल सैंटनर अगर इस सीरीज में 5 विकेट ले लेते हैं तो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट हो जाएंगे। वह न्यूजीलैंड के लिए 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर होंगे। उनसे पहले यह कारनामा ईश सोढ़ी (118) ने किया था। लॉकी फर्ग्यूसन (43) भी इस सीरीज में अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स (1,385) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मं 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं।
सीरीज के शेड्यूल पर एक नजर
दोनों देशों के बीच 30 अगस्त को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। यह मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में होना है। इसके बाद 1 सितंबर को दूसरा मैच मैनचेस्टर, 3 सितंबर को तीसरा मैच बर्मिंघम और 5 सितंबर को चौथा मैच नॉटिंघम में खेला जाना है। टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है। इसकी शुरुआत 8 सितंबर को होगी। वनडे सीरीज में भी 4 मैच खेले जाएंगे।