इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: द ओवल स्टेडियम केनिंग्टन की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा।
सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था और दूसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।
ऐसे में यह तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। यह मैच द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए केनिंग्टन शहर के इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के बीच रही है जोरदार टक्कर
वनडे में दोनों टीमों के बीच 93 बार आमना-सामना हुआ है। 43 मैच इंग्लैड ने जीते हैं और 44 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
आंकड़े
द ओवल के वनडे आंकड़े
द ओवल स्टेडियम में अब तक 75 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।
इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 30 मुकाबलों में जीत मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 216 रन है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड ने (398) ने बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (103) इंग्लैंड के नाम है।
पिच
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
ओवल की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इंग्लैंड के बाकी मैदानों के मुकाबले यहां तेजी से रन बनते हैं।
शुरुआती ओवरों में गेंद स्विंग भी होती है। ऐसे में बल्लेबाज अगर संयम के साथ खेले तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।
बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि, जिस तरह के फॉर्म में दोनों टीमों के बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार
जो रूट इस मैदान पर 12 वनडे मैच खेल चुके हैं और 60.88 की औसत से 548 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वह इस मैदान पर 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
जेसन रॉय ने यहां 8 मैच में 50.00 की शानदार औसत से 400 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जो इस सीरीज का हिस्सा हैं, उन खिलाड़ियों में से किसी का भी प्रदर्शन इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है।
विकेट
इन गेंदबाजों ने किया है कमाल
आदिल राशिद ने इस मैदान पर 8 वनडे मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं। सैम कर्रन ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मुकाबला खेला है और 5 विकेट झटके हैं।
बेन स्टोक्स के नाम इस मैदान पर 6 मैच में 5 विकेट है। ट्रेंट बोल्ट ने यहां 2 मुकाबले खेले हैं और 24.25 की शानदार औसत के साथ 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
मैट हेनरी के नाम यहां 1 मैच में 4 विकेट है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 19 और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं। इस बीच, 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।